रोहित नगर और हिनोतिया में आज रहेंगी बिजली गुल

रोहित नगर और हिनोतिया में आज रहेंगी बिजली गुल

अनमोल संदेश, भोपाल

राजधानी भोपाल के 20 से अधिक इलाकों में शुक्रवार को 5 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी।  शुक्रवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें रोहित नगर, हिनोतिया, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: सुहागपुर, संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, कॉम्फर्ट हाइट्स, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथकलां, श्रीराम कॉलोनी, रोहित नगर फेस-2, रीलायबल कॉलोनी, सिग्नेचर पार्क, दीपक सोसायटी, गुरारीघाट, रतनपुर सडक़, पिपलिया केशो एवं आसपास के इलाके। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक: निर्मला देवी गेट, दुर्गा मंदिर एवं आसपास के इलाके।

Files