एक घंटे सिक्के गिनने में जुटा अमला, तब नामांकन,पहले दिन कम्युनिष्ट के उम्मीदवार का पर्चा जमा

अनमोल संदेश, भोपाल
नामाकंन के पहले दिन भोपाल लोकसभा सीट पर कम्युनिष्ट पार्टी के उम्मीदवार मुदित भटनागर ने पहला नामांकन जमा किया। वे अपने साथ सिक्के लेकर पहुंचे थे। जिसे गिनने में कर्मचारियों को करीब एक घंटा लगा। यह सिक्के एक, दो, पांच और दस रुपए के थे। इस मामले में भटनागर ने बताया कि आम लोगों से चुनाव लडऩे के लिए गए रुपये लोगों ने उन्हें सिक्के के रुप में दिए हैं। पहले दिन एक नामांकन फार्म जमा हुआ है जबकि 19 नामांकन फॉर्म लिए गए। आज से शुरु हुई नामाकंन प्रक्रिया 19 अप्रैल तक जारी रहेगी। नामाकंन प्रक्रिया के चलते कलेक्टोरेट के 100 मीटर के दायरे में बेरिकेडिंग की गई है। नामांकन दाखिल करने कैंडिडेट को 3 गाड़ी व 4 अन्य को अंदर ले जाने की परमिशन है। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी। 12 से 19 अप्रैल तक नामांकन के लिए यूं तो 8 दिन है, लेकिन 3 दिन छुट्टी होने से नामांकन नहीं लिए जा सकेंगे।
इस तरह कैंडिडेट्स को नामांकन दाखिल करने के लिए 5 दिन ही मिलेंगे। सुरक्षा के लिहाज से कलेक्टर ऑफिस के आसपास कुल 40 पुलिस अधिकारी, जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टोरेट में नामांकन प्रक्रिया की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
Files
What's Your Reaction?






