Digital Arrest क्‍या है, कैसे इससे बचे?, इन बातों का रखें खास ख्याल

Nov 25, 2024 - 17:40
 0  1
Digital Arrest क्‍या है, कैसे इससे बचे?, इन बातों का रखें खास ख्याल

भोपाल : जैसे जैसे देश डिजिटल की तरफ बढ़ता जा रहा है...वैसे वैसे साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है...देश भर में इन दिनों डिजिटल अरेस्ट के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है....साइबर ठग लोगों को ऑनलाइन माध्यम से डरा कर उनसे फिरौती मांगते हैं... डिजिटल अरेस्ट के जरिए साइबर ठग आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं... देशभर में कई लोग इसका शिकार बन चुके हैं राजधानी भोपाल में भी एक रिटायर्ड आर्मी कर्मचारी भी इसका शिकार हो चुका है...


आखिर क्या है डिजिटल अरेस्ट? 


डिजिटल अरेस्ट में किसी आदमी को ऑनलाइन माध्यम से डराया जाता है... कि वह सरकारी एजेंसी के माध्यम से गिरफ्तार हो गया है उसे पेनल्टी या जुर्माना देना पड़ेगा... डिजिटल अरेस्ट एक ऐसा शब्द है जो कानून में नहीं है लेकिन अपराधियों के बढ़ते अपराध की वजह से इसका जन्म हुआ है.... ऐसे कई मामले देखने में आते हैं जिसमें ठगी असफल भी हुई है...डिजिटल अरेस्ट संगठित ग्रुप का राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने खुलासा भी किया जा चुका है।


डिजिटल अरेस्ट में कैसे फसते हैं लोग 


डिजिटल अरेस्ट में लोगों को वीडियो कॉल या व्हाट्सएप काल के जरिए किया जाता है.... अपराधी उनके मिलने वाले या उनके परिजन किसी अपराध में लिप्त हैं...जिसे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है... इस प्रकार व लोगों के दिमाग से खेलते हैं...जिसके बाद उनसे मोटी रकम भी वसूलते हैं...कई बार लोग इनके झांसे में आकर उनको पैसे दे देते हैं...अगर साइबर अपराध के बारे में कहा जाए तो कई बार लिंक,ओटीपी या अन्य वजह से भी लोग उसके झांसे में आ जाते हैं...उसको लेकर समय-समय पर साइबर क्राइम द्वारा एडवाइजरी भी जारी की जाती है...कैसे बचे और यह कैसे होता है इस पर चर्चा की एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने क्या कहा देखिए...


आखिर क्या है डिजिटल अरेस्ट में सजा का प्रावधान 


डिजिटल अरेस्ट से जुड़े मामलों में कई प्रकार की सजा का  प्रावधान है... गलत डॉक्यूमेंट बनाने वाले, लोगों से ठगी करना सरकारी एजेंसी को गुमराह करने की सजा का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है....इसके अलावा भी मनी लांड्री आईटी एक्ट ट्राई के कानून के तहत भी मामला पंजी पर कर सजा का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है.... ऐसे मामलों में अधिकतर छोटे प्यादे ही गिरफ्तार किए जाते हैं... लेकिन मुख्य सरगना कहीं और विदेशों से बैठकर इस कृत्य को करते हैं...इसलिए वह सरकारी एजेंसी की गिरफ्त से कहीं ना कहीं दूर होते हैं....


तो देखा आपने किस प्रकार से यह साइबर अपराधी एक आम इंसान को लाखों रुपए का चूना लगा देते हैं....जितनी तेजी से इंडिया डिजिटलाइज हो रहा है उतनी ही तेजी से साइबर अपराध भी इस डिजिटल युग में पैर पसार रहे हैं... जलसाज भोले भाले लोगों को ठगने के रोजाना नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं...अब डिजिटल अरेस्ट के जरिए लोगों को धमकी देकर उनसे मोटी रकम लूटने का कारोबार इन दिनों जोरों शोरों से चल रहा है...हालांकि उनसे बचने के लिए साइबर क्राइम समय-समय पर एडवाइजरी जारी करता है... लेकिन बावजूद इसके जाल साज अपनी बातों में फंसा कर रोजाना लोगों को डिजिटली अरेस्ट कर रहे हैं... इन मामलों में कड़ी सजा के प्रावधान के साथ देश-विदेश में बैठे मुख्य सरगना के खिलाफ करवाई के बाद भी यह फैले हुए जाल को रोक पाना इतना आसान नहीं है...लोगों को भी जागरूकता और अननोन नंबर या लिंक पर क्लिक करने से लोगों को खुद ही बचाना होगा।


<iframe frameborder="0" src="//www.youtube.com/embed/DpLWlRA3V0M" width="640" height="360" class="note-video-clip"></iframe>

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow