निगम कमिश्नर ने डीजल टैंक परिसर का किया निरीक्षण, मिला अवैध कब्जा

May 17, 2024 - 13:03
 0  1
निगम कमिश्नर ने डीजल टैंक परिसर का किया निरीक्षण, मिला अवैध कब्जा

अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल के मैनिट स्थित डीजल टैंक परिसर में अवैध कब्जा करने वाले एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने सेवाएं समाप्त कर दी। वे डीजल टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इससे पहले कमिश्नर डीजल चोरी करते हुए दो कर्मचारियों को रंगेहाथों पकड़ चुके हैं। उन्हें भी सेवा से हटा दिया गया है। निगम कमिश्नर नारायण ने गुरुवार को निगम के डीजल टैंक का औचक निरीक्षण किया। 

यहां पर निगम वाहनों में प्रदाय किए जा रहे डीजल, लाग बुक, इंडेन, डीजल प्रदाय का पंजी में संधारित रिकॉर्ड एवं कम्प्यूटराईज रिकॉर्ड, विभिन्न प्रकार की इंडेन बुक को भी देखा। डीजल टैंक पर खड़े फायर फायटर एमपी 04 जीबी 5698 में अपने समक्ष डीजल भरवाकर और मशीन से पर्ची निकलवाकर डीजल प्रदाय की प्रक्रिया देखी। साथ ही इस गाड़ी की लाग बुक का भी अवलोकन किया। डीजल टैंक परिसर के निरीक्षण के दौरान निगम कमिश्नर नारायण ने डीजल टैंक परिसर में एचएफए के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नवल गौरे द्वारा दो कक्षों में अवैध रूप से कब्जा करने और गतिविधियों को संचालित करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। संबंधित कर्मचारी को स्थल पर तलब किया। उन्होंने एचएफए के दैनिक वेतन कर्मचारी गौरे का वेतन रोकने एवं सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने डीजल टैंक परिसर में गेट के पास बने कक्ष एवं एक अन्य कक्ष को तत्काल खाली कराकर अन्य कार्यालय के उपयोग हेतु देने के निर्देश दिए।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow