आज लोकसभा में क्या बोलेंगे राहुल गांधी ?

rahul gandhi congress modi

आज लोकसभा में क्या बोलेंगे राहुल गांधी ?

संसद के मानूसन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज दूसरा दिन हैआज कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी सदन में बोलेंगे...और इसका इंतजार पक्ष और विपक्ष दोनों को है...कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लोकसभा में दोपहर 12 बजे राहुल की स्पीच होगी..बहस के पहले दिन भी राहुल के भाषण की चर्चा थी, लेकिन शुरुआत गौरव गोगोई ने की थी....बतादें कि यह अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर में हो रही हिंसा पर पीएम मोदी को बोलने के लिए लाया गया है..सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया और भ्रष्टाचार भारत छोड़ो के नारे लगाए...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी..ट्वीट किया- भारत कह रहा है कि भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो...यानि प्रधानमंत्री भारत छोड़ो आंदोलन के नाम पर भी राजनीति करते नजर आए...

Files