यूनियन कार्बाइड हादसे की 40 वीं बरसी ,गैस की वजह से हुई बीमारियों की दरें अभी भी ऊंची

Dec 2, 2024 - 15:57
 0  1
यूनियन कार्बाइड हादसे की 40 वीं बरसी ,गैस की वजह से हुई बीमारियों की दरें अभी भी ऊंची

भोपाल : भोपाल यूनियन कार्बाइड हादसे की 40 वीं बरसी के मौके पर संभावना ट्रस्ट क्लिनिक ने पिछले 16 वर्षों में क्लीनिक में इलाज लेने वाले गैस पीड़ितों और अपीड़ित रोगियों के चिकित्सीय आंकड़े पेश किए। डॉक्टर उषा आर्या ने कहा कि ये आंकड़े बताते है कि गैस की वजह से हुई बीमारियों की दरें अभी भी ऊंची बनी हुई हैं, वहीं कई नई बीमारियां हैं जो सामान्य आबादी की तुलना में गैस पीड़ितों में काफी अधिक दर से प्रकट हो रही हैं। गैस पीड़ित रोगियों में प्रचलित बीमारियों की दरें, जैसे श्वसन संबंधी बीमारियां और मानसिक स्वास्थ्य विकार, पिछले 16 वर्षों में काफी अधिक रही | इसी तरह गैस पीड़ित रोगियों  में अवसाद 2.7 गुना अधिक पाया गया। मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी स्थितियाँ, जिनका गैस लगने से सम्बन्ध होने की पहले कोई जानकारी नहीं थी, पिछले 16 वर्षों में लगातार और महत्वपूर्ण रूप से बढ़ी हुई पाई गईं। गैस से अपीड़ित रोगियों की तुलना में गैस पीड़ित रोगियों में मधुमेह पाँच गुना अधिक पाया गया। इसी तरह,  उच्च रक्तचाप तीन गुना अधिक पाया गया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow