भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर पकड़े गए तीन शातिर वाहन चोर

Dec 2, 2024 - 15:58
 0  1
भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर पकड़े गए तीन शातिर वाहन चोर

भोपाल। कटारा हिल्स थाना अंतर्गत स्प्रिंगवैली ड्यू से एक एक्टिवा मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आई है। फरियादी सावन पोरवाल ने 30 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे अपनी पत्नी से बताया कि जब वह ड्यूटी से घर लौटे तो पार्किंग में अपनी गाड़ी गायब पाई। घटना के तुरंत बाद उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में, थाना प्रभारी ब्रिजेन्द्र निगम द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया गया। इसी दौरान, सूचना मिली कि चोरी की गई एक्टिवा गाड़ी एक युवक दीनदयाल पार्क के पास बेचने की कोशिश कर रहा है। 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी निखिल चक्रवर्ती को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने दो सहयोगियों, परमीत सिंह और हरिनारायण राठौर का नाम लिया। पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:

1. निखिल चक्रवर्ती (18 वर्ष), निवासी फ्लेट नंबर 302, ब्लॉक जूनिपर, स्प्रिंगवैली ड्यू

2. परमीत सिंह (28 वर्ष), निवासी ग्राम कान्हासैया, विलखिरिया, भोपाल

3. हरिनारायण राठौर (42 वर्ष), निवासी म.न. 100, श्याम नगर, वरखेड़ा पठानी

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी की गई गाड़ी बरामद कर ली गई है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow