Amit Shah Chitrakoot : आज फिर एमपी आ रहे अमित शाह, जानिए क्यों?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते दो दिन पहले भोपाल आए थे। इसके बाद वे फिर से एमपी आ रहे है। इस बार वे चित्रकूट के दौरे पर आ रहे है। शाह चित्रकूट में नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर चल रही संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम में कथा वाचक मोरारी बापू भी शामिल होंगे।
 
                                Amit Shah Chitrakoot : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीते दो दिन पहले भोपाल आए थे। इसके बाद वे फिर से एमपी आ रहे है। इस बार वे चित्रकूट के दौरे पर आ रहे है। शाह चित्रकूट में नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर चल रही संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कार्यक्रम में कथा वाचक मोरारी बापू भी शामिल होंगे।
चित्रकूट आगमन पर सीएम मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शाह की अगवानी करेंगे। शाह आज दोपहर 2:55 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे और दोपरह 3:55 बजे दिल्ली वापस लौटेंगे। शाह का दो दिन में दूसरा दौरान राजनीतिक हलचल को भी हवा दे रहा है। हालांकि वे नानाजी देशमुख की पुणतिथि के मौके पर आ रहे है।
 
 admin
                                    admin                                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
    
             
         
         
    
             
         
    
             
    
            
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
