वीडी शर्मा ने राहुल गाँधी से किया सवाल क्या विधानसभा में प्रस्ताव पर कांग्रेस की भी है सहमति

Nov 8, 2024 - 14:45
 0  1
वीडी शर्मा ने राहुल गाँधी से किया सवाल क्या विधानसभा में प्रस्ताव पर कांग्रेस की भी है सहमति

भोपाल : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की बहाली से जुड़े प्रस्ताव के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या इसमें कांग्रेस की भी सहमति है।


विष्णुदत्त शर्मा ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी एवं भारतीय जनता पार्टी के संकल्‍प को पूरा किया। इसके हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, 70 प्रतिशत से अधिक आतंकवादी घटनाओं पर अंकुश लगा है। पहले जहां 5-7 प्रतिशत मतदान होता था, वहां आज 50 प्रतिशत से अधिक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान होने लगा है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के समर्थन से जब से जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनी है, तभी से वहां अशांति उत्पन्न हो गई है। 


जम्मू-कश्मीर सरकार ने असंवैधानिक तरीके से धारा 370, 35ए की बहाली के लिए विधानसभा में जो प्रस्ताव पारित किया है, वह राष्ट्र, दलित और संविधान विरोधी है।कांग्रेस जम्‍मू-कश्‍मीर में अमन-चैन नहीं दहशतगर्दी चाहती है। कांग्रेस जम्‍मू-कश्‍मीर के नौजवानों को रोजगार नहीं पत्थरबाज बनाना चाहती है, उसके हाथों पर पत्थर सौंपकर उपद्रवी बनाना चाहती है। 


आज पूरा देश जम्मू-कश्मीर सरकार के इस षड्यंत्र के खिलाफ है, देश इसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा। मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने धारा 370 बहाली का जो प्रस्ताव लाई है उसमें क्या कांग्रेस की सहमति है। 


कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का यह राष्ट्रविरोधी एजेंडा है, शेख अब्दुल्ला से लेकर उमर अब्दुल्ला तक ब्लैकमेल की राजनीति करते हैं। कांग्रेस फिर से धारा-370 बहाल करके यह बताना चाहती है कि वह बाल्मीकियों, गोरखा समाज, पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी, पहाड़ी और गुर्जर समाज के खिलाफ है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow