कलेक्टर-एसपी ऑफिस में लगाई आग बाइक-कारों को फूंका, तोडफ़ोड़ की

Jun 11, 2024 - 14:41
 0  2
कलेक्टर-एसपी ऑफिस में लगाई आग बाइक-कारों को फूंका, तोडफ़ोड़ की
कलेक्टर-एसपी ऑफिस में लगाई आग बाइक-कारों को फूंका, तोडफ़ोड़ की

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। सैकड़ों बाइक और कारों को फूंक दिया।  गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोडफ़ोड़ को लेकर छत्तीसगढ़ का सतनामी समाज आक्रोशित है। समाज ने सोमवार को बलौदाबाजार जिले में जमकर बवाल मचाया। बलौदाबाजार-भाटापारा में जमकर प्रदर्शन किया। हिंसक भीड़ ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आग लगा दी। इससे परिसर में खड़े सैकड़ों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन जलकर राख हो गए। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है। 

घटना की न्यायिक जांच कराने के निर्देश

गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोडफ़ोड़ में न्यायिक जांच होगी। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों और प्रतिनिधियों की मांग पर जांच कराने की घोषणा की गई है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow