जेसन ने आईपीएल को ठुकराया तो सीधा पेट पर पड़ी लात

Mar 23, 2024 - 16:26
 0  1
जेसन ने आईपीएल को ठुकराया तो सीधा पेट पर पड़ी लात

एजेंसी, नई दिल्ली 33 वर्षीय क्रिकेटर जेसन रॉय जिनकी रिजर्व कीमत £100,000 थी। ओवल इनविंसिबल्स के साथ दो खराब सीजन के बाद ड्राफ्ट में वह अनसोल्ड रहे। उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। वह अनपिक रहे। 33 साल के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय की टूर्नामेंट के लिए उपलब्धता पर भी सवाल थे, क्योंकि उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। जो द हंड्रेड की शुरुआत के साथ ओवरलैप होगा। रॉय ने 2022 में इंग्लैंड की टी20 टीम में अपनी जगह खो दी (और एक साल बाद उनकी एकदिवसीय टीम में भी)। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें दुनिया भर में फें्रचाइजी लीग में डील मिलती है। पिछले साल रॉय आईपीएल, टी20 ब्लास्ट, द हंड्रेड, एसए20, आईएलटी20 और पीएसएल में खेल चुके हैं।  रॉय 2024 के आईपीएल में भाग लेने के लिए तैयार थे, लेकिन हाल ही में व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से हट गए। बता दें कि रॉय ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। वह पहले भी पर्सनल रीजन के चलते कई बार अपना नाम वापस ले चुके हैं। 

जेसन रॉय का आईपीएल कॅरियर

इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय ने 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 21 मैच खेले हैं। इस दौरान रॉय ने 138 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 614 रन ठोके हैं। उनके नाम आईपीएल में 4 अर्धशतक हैं।   इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाली है। सीजन का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow