हिमाचल प्रदेश में इन मस्जिदों को लेकर क्यों भड़का विवाद?

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उपजा मस्जिद विवाद भले ही थम गया हो लेकिन इस घटना से जो चिंगारी उठी है वो प्रदेश के दूसरे कई इलाक़ों में फैल रही है. कई और जगहों पर भी लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं.शुक्रवार को जिस समय राज्य के सभी राजनीतिक दल शिमला में शान्ति की अपील कर रहे थे, ठीक उसी समय प्रदेश के मंडी ज़िले में दशकों पुरानी एक मस्जिद के पास हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग हनुमान चालीसा का पाठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
हालांकि मंडी के ज़िलाधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया है कि "ज़िले में कहीं तनाव नहीं है और हालात सामान्य हैं."
कमोबश यही हालात शनिवार को शिमला ज़िले के रामपुर, सुन्नी और कुल्लू ज़िला मुख्यालय में भी देखे गए, जहां मस्जिदों के पास हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रदर्शन किया गया.इन जगहों पर जमा हुए प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इन स्थानों पर अवैध रूप से मस्जिदें बनाई गई हैं.
Files
What's Your Reaction?






