आप भी सोंच रहें अपना पैसा निवेस करने की , आपके पास है सुनहेरा मौका ,फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस के साथ 6 अन्य कंपनियां लेकर आ रही है IPO

Dec 10, 2023 - 09:22
 0  0
आप भी सोंच रहें अपना पैसा निवेस करने की , आपके पास  है सुनहेरा मौका ,फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस के साथ 6 अन्य कंपनियां लेकर आ रही है IPO
आप भी सोंच रहें अपना पैसा निवेस करने की , आपके पास  है सुनहेरा मौका ,फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस के साथ 6 अन्य कंपनियां लेकर आ रही है IPO

आईपीओ के लिहाज से अगला हफ्ता बहुत अहम होने वाला है. अगले हफ्ते 2 मुख्य कंपनियों के साथ ही कुल 6 आईपीओ खुलने वाले हैं. इसमें फाइनेंस कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस (India Shelter Finance) का आईपीओ भी शामिल है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड और लॉट साइज आदि सब कुछ तय कर दिया है. अगर आप भी इसमें निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे जानकारी दे रहे हैं.



इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन 1200 करोड़ का आईपीओ लेकर आ रहा है. इसमें से 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, ऑफर फॉर सेल के जरिए 400 करोड़ रुपये के शेयर जारी होंगे. कंपनी ने जानकारी दी कि ऑफर में से 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 15 फीसदी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. इस आईपीओ में आपको कम से कम 30 शेयरों का लॉट खरीदना पड़ेगा.



कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. यह 469 से 493 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. वहीं, chittorgarh.com के मुताबिक, यह 1200 करोड़ का आईपीओ 13 दिसंबर, 2023 को खुल रहा है. इसमें आप 15 दिसंबर तक बोली लगा सकते हैं. T+3 नियम लागू होने के बाद से शेयरों का अलॉटमेंट 18 दिसंबर, 2023 को होगा. जिन लोगों को सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा, उन्हें 19 दिसंबर को रिफंड मिल जाएगा. डीमैट खाते में शेयरों को 19 दिसंबर को ट्रांसफर किया जाएगा. NSE और BSE में शेयरों की लिस्टिंग 20 दिसंबर, 2023 को होगी.



Investorgain.com के मुताबिक इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का आईपीओ GMP (ग्रे मार्केट) पर अच्छी कमाई का संकेत दे रहा है. फिलहाल इसका जीएमपी 220 रुपये के स्तर पर स्थिर बना हुआ है. अगर लिस्टिंग के दिन तक यही स्थिति बनी रहती है तो ऐसे में आईपीओ 44.62 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हो सकता है.




इंडिया शेल्टर फाइनेंस एक वित्तीय कंपनी है, जिसकी स्थापना 1998 में की गई थी. कंपनी आईपीओ के जरिए अपने पैसों की जरूरत को पूरा करेगी. इसके साथ ही अपने कॉरपोरेट जरूरतों को भी आईपीओ के जरिए पूरा किया जाएगा.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow