अब शरद पवार करेंगे खेला !

भतीजे अजित पवार और चाचा शरद
पवार की सीक्रेट मीटिंग पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बड़ा दावा किया है
कि BJP से शरद पवार को कैबिनेट मंत्री पद का ऑफर मिला है...उन्होंने
कहा कि यही ऑफर देने के लिए अजित और शरद के बीच बैठकें हो रही हैं...इस बीच शरद
पवार ने शाम को 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है...बताया जा रहा है कि
वे इस पर जवाब देंगे...
दरअसल, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में
दावा किया जा रहा है कि BJP ने शरद को केंद्र में कृषि मंत्री बनाने और नीति आयोग
के अध्यक्ष पद के साथ बेटी सुप्रिया सुले को मंत्री पद का ऑफर दिया है...वहीं इन
दावों को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि शरद और अजीत
के बीच वास्तव में क्या बातचीत हुई।' सुले ने यह भी कहा कि लोकतंत्र
में अक्सर मतभेद होते रहते हैं, यह होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि पारिवारिक रिश्ते
अलग होते हैं और राजनीतिक विचार अलग होते हैं...
Files
What's Your Reaction?






