दहेज में मोटरसाइकिल और एक लाख की मांग:शिवपुरी में पीड़िता ने एसपी से की शिकायत; पति समेत पांच पर प्रताड़ना का आरोप

शिवपुरी में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पीड़िता भूरी वंशकार ने एसपी को शिकायती आवेदन दिया है। भूरी की शादी एक साल पहले गुना के टकनेरा गांव निवासी रंजीत वंशकार से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति रंजीत, सास कमलेश, ससुर अजय, जेठ जैकी और जेठानी पूजा प्रताड़ित कर रहे हैं। पति अपाचे मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। दहेज लाने से मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जेठ पर अभद्र टिप्पणियां करने का आरोप भूरी ने बताया कि 11 मई को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी। पीड़िता ने थाना म्याना में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसके भाई-भाभी उसे मायके ले आए। उसने बताया कि जेठ अभद्र टिप्पणियां करता था। 'कार्रवाई न होने पर जान का खतरा' पीड़िता ने एसपी से ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि समय पर कार्रवाई नहीं होने से उसकी जान को खतरा है। वर्तमान में वो अपने मायके ग्राम पुरा, तहसील खनियाधाना में रह रही है।

May 20, 2025 - 14:58
 0  1
दहेज में मोटरसाइकिल और एक लाख की मांग:शिवपुरी में पीड़िता ने एसपी से की शिकायत; पति समेत पांच पर प्रताड़ना का आरोप
शिवपुरी में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पीड़िता भूरी वंशकार ने एसपी को शिकायती आवेदन दिया है। भूरी की शादी एक साल पहले गुना के टकनेरा गांव निवासी रंजीत वंशकार से हुई थी। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके पति रंजीत, सास कमलेश, ससुर अजय, जेठ जैकी और जेठानी पूजा प्रताड़ित कर रहे हैं। पति अपाचे मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। दहेज लाने से मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जेठ पर अभद्र टिप्पणियां करने का आरोप भूरी ने बताया कि 11 मई को ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की थी। पीड़िता ने थाना म्याना में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसके भाई-भाभी उसे मायके ले आए। उसने बताया कि जेठ अभद्र टिप्पणियां करता था। 'कार्रवाई न होने पर जान का खतरा' पीड़िता ने एसपी से ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि समय पर कार्रवाई नहीं होने से उसकी जान को खतरा है। वर्तमान में वो अपने मायके ग्राम पुरा, तहसील खनियाधाना में रह रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow