सागर का पारा 42 डिग्री पार, आज बारिश का अलर्ट:वेदर सिस्टम एक्टिव होने से बदला मौसम; अगले चार दिन आंधी-बारिश की संभावना
सागर के मौसम में बदलाव के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कभी झुलसा देने वाली धूप तो कभी आसमान में बादल छा रहे हैं। कुछ हिस्सों में हवा-आंधी के साथ बारिश भी हो रही है। बादलों की मौजूदगी के बावजूद लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है। तापमान बहुत ज्यादा नहीं होने पर भी पिछले तीन-चार दिन से ज्येष्ठ माह में पड़ने वाली धूप और गर्मी लोगों को सता रही है। मंगलवार को सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही रही। दोपहर के समय बादलों के बीच धूप-छांव का दौर चलता रहा। वातावरण में उमसभरी गर्मी रही। जिससे लोग परेशान रहे। इस दौरान अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री और न्यूनतम पारा 28.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का पारा सामान्य से एक डिग्री और रात का तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक बना हुआ है। इससे पहले सोमवार को भीषण गर्मी के बीच दोपहर के समय सागर के मकरोनिया, रहली, बीना, देवरी में हवा-आंधी के साथ बारिश हुई थी। अगले चार दिन तक बदला रहेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मध्यप्रदेश में सात सिस्टम सक्रिय हैं। एक टर्फ प्रदेश के बीचों बीच से गुजर रही है। जिसके असर से आंधी-बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। सिस्टम सक्रिय होने के कारण अगले चार दिन तक बारिश होने के आसार हैं। सागर जिले में आगामी 24 घंटों में हवा-आंधी और बारिश होने का अनुमान जताया गया है। सागर के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

What's Your Reaction?






