अब हमें कुछ नहीं कहना...सब कह दिया:राजा की हत्या के बाद टूटा परिवार, मीडिया से किनारा किया, बोले– आरोपियों को फांसी हो
अब हमें कुछ नहीं कहना...सब कह दिया:राजा की हत्या के बाद टूटा परिवार, मीडिया से किनारा किया, बोले– आरोपियों को फांसी हो
राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज हो रहे खुलासों और बहू सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब पीड़ित परिवार पूरी तरह टूट चुका है। 2 जून को बेटे का शव मिलने के बाद से परिवार लगातार मीडिया से बात कर रहा था, लेकिन अब उन्होंने खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है। गुरुवार को परिवार ने साफ कहा- 'अब हम कुछ नहीं कहना चाहते।' उन्होंने मीडिया को अब तक मिले सहयोग के लिए धन्यवाद तो दिया, लेकिन कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। अब वे सिर्फ पुलिस और जांच एजेंसियों से ही बात करेंगे। राजा के लापता होने से लेकर उसके शव मिलने और फिर बहू की गिरफ्तारी तक परिवार ने हर बात खुलकर मीडिया से साझा की। कई बार मां-बाप बिना ठीक से खाए-पिए और सोए मीडिया के सामने बैठे। मां की तबीयत भी खराब हो चुकी है, लेकिन उन्होंने हिम्मत से हर सवाल का जवाब दिया। राजा के भाई विपिन ने कुछ दिन पहले कहा था कि मीडिया ने हमेशा साथ दिया। लेकिन अब परिवार की हालत ऐसी नहीं है कि वो हर दिन कैमरे का सामना कर सके। बुधवार की घटना ने कर दिया परेशान परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि बुधवार को एक घटना से वे बहुत दुखी हो गए। दोपहर में जब सोनम का भाई गोविंद मिलने आया, तो मीडिया के लोग कवरेज के लिए घर के पास जमा हो गए। धक्का-मुक्की हुई और एक सोफा भी टूट गया। इस अफरा-तफरी से परिवार बहुत घबरा गया। इसके बाद से उन्होंने फैसला किया कि अब वे कैमरे पर कुछ नहीं बोलेंगे। राजा को बहू ने धोखा दिया – पिता गुरुवार को मीडिया ने फिर बात करने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने सिर्फ कुछ सामान्य बातें ही कहीं। राजा के पिता ने भावुक होकर कहा, 'हमने बेटे का विवाह इसलिए सोनम से किया क्योंकि वह मंगल दोषी था। लेकिन उसी ने हमारे बेटे को लील लिया। वह छोटा-सा जीवन लेकर आया था और चला गया।' पिता ने यह भी कहा कि बेटे की हत्या करने वालों को फांसी होनी चाहिए। अब सिर्फ पुलिस से बात करेंगे परिवार का कहना है कि अब वे मीडिया से बात नहीं करेंगे। वे सिर्फ पुलिस, मेघालय की जांच टीम या जिम्मेदार एजेंसियों से ही बात करेंगे ।गुरुवार को कुछ रिश्तेदार और परिचित मिलने आए, जिनमें पूर्व मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव भी शामिल थे। उनके आने पर ही परिवार के कुछ लोग थोड़ी देर के लिए बाहर निकले। राजा की हत्या से परिवार पूरी तरह टूट गया है। वे अब इस मामले में शांति चाहते हैं और किसी भी तरह की भीड़-भाड़ या सवालों से दूर रहना चाहते हैं। उनका साफ कहना है कि उन्हें अब सिर्फ इंसाफ चाहिए। ये खबरें भी पढ़ें... सोनम समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड मेघालय पुलिस ने राजा मर्डर केस में मंगलवार को सोनम और राज समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन्हें शिलॉन्ग लाया गया है। सभी आरोपियों को आज (11 जून) कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत से इनकी रिमांड मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने सोनम समेत सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पूरी खबर पढ़ें... राजा मर्डर का मास्टरमाइंड राज कुशवाह, सोनम पार्टनर इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह है। उसने राजा और सोनम की शादी के 11 दिन पहले मर्डर का प्लान बना लिया था। यह खुलासा मेघालय पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने ही किया है। पूरी खबर पढ़ें...
राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज हो रहे खुलासों और बहू सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब पीड़ित परिवार पूरी तरह टूट चुका है। 2 जून को बेटे का शव मिलने के बाद से परिवार लगातार मीडिया से बात कर रहा था, लेकिन अब उन्होंने खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है। गुरुवार को परिवार ने साफ कहा- 'अब हम कुछ नहीं कहना चाहते।' उन्होंने मीडिया को अब तक मिले सहयोग के लिए धन्यवाद तो दिया, लेकिन कैमरे के सामने आने से मना कर दिया। अब वे सिर्फ पुलिस और जांच एजेंसियों से ही बात करेंगे। राजा के लापता होने से लेकर उसके शव मिलने और फिर बहू की गिरफ्तारी तक परिवार ने हर बात खुलकर मीडिया से साझा की। कई बार मां-बाप बिना ठीक से खाए-पिए और सोए मीडिया के सामने बैठे। मां की तबीयत भी खराब हो चुकी है, लेकिन उन्होंने हिम्मत से हर सवाल का जवाब दिया। राजा के भाई विपिन ने कुछ दिन पहले कहा था कि मीडिया ने हमेशा साथ दिया। लेकिन अब परिवार की हालत ऐसी नहीं है कि वो हर दिन कैमरे का सामना कर सके। बुधवार की घटना ने कर दिया परेशान परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि बुधवार को एक घटना से वे बहुत दुखी हो गए। दोपहर में जब सोनम का भाई गोविंद मिलने आया, तो मीडिया के लोग कवरेज के लिए घर के पास जमा हो गए। धक्का-मुक्की हुई और एक सोफा भी टूट गया। इस अफरा-तफरी से परिवार बहुत घबरा गया। इसके बाद से उन्होंने फैसला किया कि अब वे कैमरे पर कुछ नहीं बोलेंगे। राजा को बहू ने धोखा दिया – पिता गुरुवार को मीडिया ने फिर बात करने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने सिर्फ कुछ सामान्य बातें ही कहीं। राजा के पिता ने भावुक होकर कहा, 'हमने बेटे का विवाह इसलिए सोनम से किया क्योंकि वह मंगल दोषी था। लेकिन उसी ने हमारे बेटे को लील लिया। वह छोटा-सा जीवन लेकर आया था और चला गया।' पिता ने यह भी कहा कि बेटे की हत्या करने वालों को फांसी होनी चाहिए। अब सिर्फ पुलिस से बात करेंगे परिवार का कहना है कि अब वे मीडिया से बात नहीं करेंगे। वे सिर्फ पुलिस, मेघालय की जांच टीम या जिम्मेदार एजेंसियों से ही बात करेंगे ।गुरुवार को कुछ रिश्तेदार और परिचित मिलने आए, जिनमें पूर्व मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव भी शामिल थे। उनके आने पर ही परिवार के कुछ लोग थोड़ी देर के लिए बाहर निकले। राजा की हत्या से परिवार पूरी तरह टूट गया है। वे अब इस मामले में शांति चाहते हैं और किसी भी तरह की भीड़-भाड़ या सवालों से दूर रहना चाहते हैं। उनका साफ कहना है कि उन्हें अब सिर्फ इंसाफ चाहिए। ये खबरें भी पढ़ें... सोनम समेत 5 आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड मेघालय पुलिस ने राजा मर्डर केस में मंगलवार को सोनम और राज समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन्हें शिलॉन्ग लाया गया है। सभी आरोपियों को आज (11 जून) कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने अदालत से इनकी रिमांड मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने सोनम समेत सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पूरी खबर पढ़ें... राजा मर्डर का मास्टरमाइंड राज कुशवाह, सोनम पार्टनर इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड उसकी पत्नी सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह है। उसने राजा और सोनम की शादी के 11 दिन पहले मर्डर का प्लान बना लिया था। यह खुलासा मेघालय पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने ही किया है। पूरी खबर पढ़ें...