बैतूल पेट्रोल पंपों पर नहीं है सुविधा, कहीं हवा

Apr 23, 2024 - 11:25
 0  1
बैतूल पेट्रोल पंपों पर नहीं है सुविधा, कहीं हवा

अनमोल संदेश, बैतूल

जिले में जगह-जगह पेट्रोल पंप संचालित है, लेकिन यहां हवा-पानी की सुविधाएं नदारत है। लोगों को सुविधाएं नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। पेट्रोल पंप संचालकों की इस मनमानी से लोग परेशान हैं। पेट्रोल तो मिल जाता है, लेकिन वाहन चालकों को मुफ्त की हवा नहीं मिल पाती है। कई लोग निजी स्टोर पर जाकर पैसे देकर हवा भरने को मजबूर होते हैं। सरकार के निर्देश है कि पेट्रोल पंप पर मुफ्त हवा भरने, शौचालय की सुविधा और शुद्ध पानी उपलब्ध होना अनिवार्य है, लेकिन बैतूल जिले के कई पेट्रोल पंपों पर यह सुविधाएं नदारत है। न तो मुफ्त की हवा मिल पा रही है और न ही पीने के लिए शुद्ध पानी की उपलब्धता है। पेट्रोल पंपों पर संचालकों द्वारा पॉम्पलेट चस्पा किए जाते हैं, जिस पर लिखा रहता है कि पेट्रोल पंप पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन हकीकत में कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती हैं। जब वाहन चालक हवा भरने के लिए जाते है तो देखा जाता है कि मशीन खराब पड़ी रहती है। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से सवाल-जवाब किया जाता है तो मशीन अभी खराब होने की बात कहकर बहानेबाजी करते हैं। शोपिस की तरह रखे हैं अग्रिशमन यंत्र: आगजनी की घटना से बचने के लिए पेट्रोल पंपों पर अग्रिशमन यंत्रों की सुविधा होना चाहिए। कई पेट्रोल पंपों पर अग्रिशमन यंत्र एक्सपायरी डेट के लगे हुए हैं। पेट्रोल पंप पर रेत और बाल्टी में पानी होना भी अतिआवश्यक है, लेकिन यह व्यवस्था भी कई पेट्रोल पंपों पर नदारद है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow