12वीं बोर्ड: आईईएस के 100त्न छात्रों की फस्र्ट डिविजन शाश्वत ने 12वीं में 96त्न और महक कौशल ने 10वीं में 98त्न हासिल कर टॉप किया स्कूल

12वीं बोर्ड: आईईएस के 100त्न छात्रों की फस्र्ट डिविजन शाश्वत ने 12वीं में 96त्न और महक कौशल ने 10वीं में 98त्न हासिल कर टॉप किया स्कूल

अनमोल संदेश, भोपाल 

आईईएस पब्लिक स्कूल, भोपाल शहर का सबसे बेहतरीन स्कूल में जाना जाता है। इस बात का प्रमाण सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट दे रहा है। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में आईईएस पब्लिक स्कूल के 100 प्रतिशत छात्रों ने फस्र्ट डिविजन हासिल की है। वहीं, शाश्वत जैन ने 12वीं में 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  10वीं बोर्ड परीक्षा में महक कौशल ने 98त्न अंक हासिल कर संस्था का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि पर प्रोफेसर मनीषा कवठेकर, डायरेक्टर, आईईएस पब्लिक स्कूल ने शाश्वत जैन और महक कौशल सहित सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी और छात्रों को इस तरह से तैयार करने के लिए माता-पिता के साथ-साथ फैकल्टी मेम्बर द्वारा की गई प्रयासों की सराहना की। 

Files