इज्तिमा में 2 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे ट्रैफिक का जिम्मा, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया रूट मैप

Nov 25, 2024 - 18:47
 0  1
इज्तिमा में 2 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे ट्रैफिक का जिम्मा, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया रूट मैप

भोपाल : राजधानी भोपाल के घासीपुरा ईंटखेड़ी में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर कलेक्टर ने कानून व्यवस्था आदि बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। साथ ही इज्तिमा संबंधी सभी व्यवस्थाएं संपादित करने का जिम्मा सौंपा है।आयोजन के दौरान भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों का आगमन शहर  और  आयोजन स्थल पर होता है। इज्तिमा में विभिन्न देशों, प्रदेशों और  अन्य स्थानों से भी मुस्लिम धर्मावलंबियों की जमातें शामिल होती है। आयोजन के दौरान आवश्यक सभी व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए सुरक्षा के भी खास इंतेज़ाम किये जा रहे है. नगरीय पुलिस के साथ देहात पुलिस भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा की सुरक्षा को लेकर खास इंतेज़ाम किये गए है तो ट्रैफिक पुलिस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह के मुताबिक पिछले दिनों उन्होंने अपनी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया था। उस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था,पार्किंग और आयोजन में आने वाली जमात के साथ अन्य समाज जनों के आने जाने वाले मार्ग की रूपरेखा तय की हैं। उन्होंने बताया कि इटखेडी पहुंचने वाले प्रत्येक मार्ग पर पार्किंग बनाई गई है जिसमें आयोजन के वालंटियर के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। साथ ही आयोजन समाप्ति के बाद बस स्टैंड एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भी ट्रैफिक का अमला मस्जिद रहेगा इसके लिए करीब 2000 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। गौरतलब है कि 2023 में हुए इज्तिमा में 100o जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन इस बार ज्यादा लोगों की पहुंचने के अनुमान को देखते हुए इसमें बढ़ोतरी की गई है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow