सीबीएसई का रिजल्ट घोषित: परिणाम देखकर बच्चे खुशी से झूमे 12वीं में दीक्षा अय्यर और 10वीं में खुशी महावर ने किया भोपाल टॉप

May 14, 2024 - 12:00
 0  1
सीबीएसई का रिजल्ट घोषित: परिणाम देखकर बच्चे खुशी से झूमे  12वीं में दीक्षा अय्यर और 10वीं में खुशी महावर ने किया भोपाल टॉप
सीबीएसई का रिजल्ट घोषित: परिणाम देखकर बच्चे खुशी से झूमे  12वीं में दीक्षा अय्यर और 10वीं में खुशी महावर ने किया भोपाल टॉप

अनमोल संदेश, भोपाल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10वीं की परीक्षा में भोपाल रीजन में स्टूडेंट का रिजल्ट 90.58 प्रतिशत रहा है। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट के रिजल्ट 82.46 प्रतिशत रहा है। परिणाम सामने आते ही बच्चों में खुशियां छा गईं। भोपाल में दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां अव्वल रही। रिजल्ट घोषित होते ही बच्चे खुशी में झूम उठे। सागर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी टॉप किया है। 12वीं कक्षा में टॉपर दीक्षा एस. अय्यर रहीं। दीक्षा को 98.4 प्रतिशत माक्र्स मिलें और 10वीं कक्षा में कार्मल पब्लिक स्कूल की खुशी महावर 99.4 प्रतिशत के साथ टॉपर किया। 

सागर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी टॉप किया है। 12वीं कक्षा में टॉपर दीक्षा एस. अय्यर रहीं। दीक्षा को 98.4 प्रतिशत माक्र्स मिलें। इसी कक्षा की पूर्वी खन्ना को 97.8 प्रतिशत, विनायक रथ को 97.6 प्रतिशत, महक जैन को 97.4 प्रतिशत, दीपशिखा हितेश को 97.2 प्रतिशत, अदिति पांडे को 97.2 प्रतिशत, आदित्य पाठक, विदूषी रेवतिया, भूमि अग्रवाल और मनास तिवारी को 97 प्रतिशत अंक मिलें। 

आशमी को 12वीं में 97.40त्न,10वीं में वैष्णवी को 98.4त्न अंक मिले

देहली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की आशमी राय ने कक्षा 12वीं में 97.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कॉमर्स सब्जेक्ट में आशमी नंबर एक पर रही। पीसीबी- मैथिमेटिक्स में सान्वी राय को 96.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। छात्रा वंशिका सक्सेना ने 95.80 प्रतिशत, प्रांजल पटेल ने 95.40 प्रतिशत, अदिति गुप्ता ने 95.40 प्रतिशत, जूही ओझा ने 95.20 प्रतिशत, तनुश्री विजयवर्गीय ने 95.20 प्रतिशत, यश शर्मा ने 94.80 प्रतिशत, प्रणाम भारिल ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा 10वीं की वैष्णवी संतोषम, पारस खेड़क्कर और अनन्या कुलकर्णी ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। अशरुदीप महाराणा ने 98.20 प्रतिशत, श्रीती जैन ने 98 प्रतिशत, संस्कृति चौहान ने 98 प्रतिशत, अनिमेश जोशी ने 97.80 प्रतिशत, अनन्या चतुर्वेदी ने 97.40 प्रतिशत और नाव्या चौहान ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

कैम्पियन स्कूल के रिधम-आदित्य अव्वल

कक्षा 12वीं में 95 प्रतिशत अंक के साथ रिधम सक्सेना और आदित्य प्रताप सिंह बघेल टॉपर रहे। इसी तरह शिकब अख्तर ने 94.20, अवनीश ठाकुर ने 93.00 , तनय श्रीवास्तव ने 92.80 प्रतिशत, पार्थ अग्रवाल ने 92.80 प्रतिशत, पार्थ नालगे ने 92.6 प्रतिशत और कबीर ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह कक्षा 10वीं में कुतर्थ केवते ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसी तरह रुद्रांश पटेल ने 94 प्रतिशत, आरव धर्मा ने 93.20 प्रतिशत, श्रवण सोनी ने 93.20 प्रतिशत, रुद्रांश रविंद्र भजनी ने 93 प्रतिशत और नक्षत्र बोरडकर ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

इशिका ने 12वीं में प्राप्त किए 97.4 प्रतिशत अंक

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं की इशिका घारगे ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। दूसरे नंबर पर रहे आदित्य सहाय ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विदुशी एस. सोलंकी ने 96.8, वैन्या सक्सेना ने 96.6 प्रतिशत, प्रज्ञा जैन ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।

शाश्वत जैन का 12वीं में रहा प्रथम स्थान

आईईएस पब्लिक स्कूल के 12वीं में सभी बच्चों ने फस्र्ट डिवीजन में सफलता हासिल की। छात्र शाश्वत जैन ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए और टॉपर रहे। वहीं, 10वीं में महक कौशल ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए।  इस पर स्कूल की डायरेक्टर ने दोनों बच्चों को बधाई भी दी।

सेज के पार्थ अग्रवाल को 94.80 प्रतिशत अंक मिले

भोपाल के अयोध्या नगर स्थित सेज स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र पार्थ अग्रवाल ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। कॉमर्स सब्जेट में पार्थ को यह अंक मिलें।

10वीं में विश्वामभारण ने 97.8 अंक किए हासिल

भोपाल में कक्षा 10वीं में खुशी महावर 99.4 प्रतिशत के साथ टॉपर रहीं। वह कार्मल पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। इसी स्कूल की वरिंदा विश्वामभारण ने 97.8 प्रतिशत, सौम्या बोहरे ने 96.4 प्रतिशत, अयान त्रिवेदी ने 94.8 प्रतिशत, निहारिका शर्मा ने 94.8 प्रतिशत और अवनी चौरे ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। कक्षा 12वीं में अयान गुप्ता ने 97.4 प्रतिशत, तन्वी गुप्ता ने 93.8 प्रतिशत और हर्षित मारन ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow