2 साल के मासूम को किडनैप कर ले गई भिखारी महिला, पुलिस ने 12 घंटे में ढूंढ निकाला

भोपाल। राजधानी भोपाल में अब मासूम बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। इसका ताजा उदाहरण मंगलवारा थाना इलाके में सामने आया है। जहां एक भीख मांगने वाली महिला ने 2 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने 12 घंटों में मासूम बच्चे को बरामद कर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चे का अपहरण करने वाली आरोपी महिला भिखारी है। उसने अपहरण से कई दिन पहले से बच्चे की रेकी करनी शुरु कर दी थी। दरअसल मंगलवारा थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने में शिकायत की थी कि उसका बच्चा बीते दिनों से लापता है। जिसके बाद पुलिस ने शहर के 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी से मंगलवार पुलिस को इनपुट मिला कि इलाके में भीख मांगने वाली महिला जिसका नाम शाहिदा है वह बच्चे को ले जाते हुए दिख रही है। पुलिस ने जब सीसीटीवी की चेन बनाई तो आरोपी महिला शाहिदा से मासूम को 12 घंटे के अंदर ही बरामद कर लिया। महिला ने जहांगीराबाद क्षेत्र में बच्चे को छिपा रखा था। अब पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी मामले की तफ्तीश कर रही है।वहीं, पुलिस को शक है की शहर में पूरा गिरोह है जो मासूम बच्चों के अपहरण की वारदातें अंजाम दे रहा है। आरोपी महिला की पहचान शाहिदा बी के नाम से हुई है। आरोपी महिला शहर के ही श्यामला हिल्स इलाके की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। मासूम का अपहरण 22 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे हुआ था। 23 नवंबर की रात को बच्चे की मां ने थाने पहुंचकर पुलिस में मामला दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने महज 12 घंटों के भीतर ही अपहरण की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को भी उसके कब्जे से बरामद कर लिया है।
Files
What's Your Reaction?






