दिन में तेज धूप, शाम को छाए रहे बादल

दिन में तेज धूप, शाम को छाए रहे बादल

भोपाल। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को भी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिन में धूप निकली और फिर बादल छा गए। जिसके चलते उमस से लोग बेहाल रहे। जिस कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इस मौसम से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। रात और सुबह मौसम ठंडा हो जाता है जबकि दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी बढ़ जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। इसका असर 20 मई से प्रदेश के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

Files