क्राइम ब्रांच ने 2 महिला तस्कर पकड़ीं, 16 किलो गांजा बरामद विशाखापट्नम से गांजा लाकर पुराने भोपाल में कर रही थी सप्लाई

अनमोल संदेश, भोपाल
क्राइम ब्रांच ने दो महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 9 पैकेट में भरा 16 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। दोनों महिलाएं पुरानी तस्करी में पहले से भी लिप्त रही है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे विशाखापत्तनम से गांजा लाई थीं। जिसे भोपाल में फुटकर में बेचने की योजना थी। आरोपी महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रांड होटल के पीछे मंगलवारा ग्राउंड में दो महिलाएं हैं। दोनों के हाथ में बैग हैं। जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा भरा हुआ है। दोनों तस्कर इस गांजे को विशाखापत्तनम से हाल ही में भोपाल लाई हैं। स्टेशन से मंगलवारा आकर ग्राहकों का इंतजार कर रही है। उनकी सस्ते दामों में विक्रय की योजना है। सूचना के आधारर पर क्राइम ब्रांच की एक टीम को महिलाओं को पकडऩे रवाना किया गया। क्राइम बा्रंच ने घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी महिलाओं की पहचान रीना उईके पति फईम खान (25) निवासी म.न. 10 सी ब्लाक श्याम नगर हबीबगंज भोपाल और कौशल्या बाई अहिरवार पति स्व. रामप्रसाद अहिरवार (65) निवासी रेल्वे स्टेशन क्रमांक 6 भोपाल के रूप में की गई है। आरोपी कौशल्या बाई अहिरवार पहले भी तस्करीमें जेल जा चुकी है। जेल से छूटने के बाद दोबारा तस्करी के धंधे में लग जाती है।
Files
What's Your Reaction?






