कांग्रेस की जयश्री समेत 3 उम्मीदवार भोपाल लोकसभा सीट पर 22 कैंडिडेट मैदान में

अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है। 3 नामांकन फार्म वापस होने के बाद अब 22 उम्मीदवार शेष बचे हैं, जो चुनाव मैदान में रहेंगे। सोमवार दोपहर 3 बजे तक कांग्रेस की जयश्री हरिकरण समेत 3 ने अपने नामांकन वापस ले लिए। जयश्री ने डमी के रूप में कांग्रेस से 3 नामांकन भरे थे, जो निरस्त हो गए। लेकिन, चौथा नामांकन निर्दलीय के रूप में भरा था। हालांकि, 16 से अधिक उम्मीदवार अधिक होने से 2 बैलेट यूनिट (बीयू) लगेगी। अतिरिक्त बीयू के लिए जिला
प्रशासन ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है। दरअसल, खजुराहो सीट पर सपा कैंडिडेट का नामांकन निरस्त होने का मामला सामने आया था। इसलिए जयश्री ने कांग्रेस का डमी के रूप में नामांकन भरा था।
भोपाल में 3 फार्म वापस
भोपाल में 3 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फार्म वापस ले लिए हैं। इसमें कांग्रेस की जयश्री हरीकरण, वीरेंद्र कुमार और प्रेमनारायण शामिल हैं। जयश्री ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया। दूसरे उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार ने जनता कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा था। उन्होंने ने भी नामांकन वापस ले लिया। अब 22 उम्मीदवार बचे हैं। बता दें, 2019 के लोकसभा चुनाव में जांच और नाम वापसी के बाद कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे।
Files
What's Your Reaction?






