बदलता मौसमत्न इस माह अब तक गिर चुका है तो बारिश का बनेगा तीन दशक का रिकॉर्ड

Apr 23, 2024 - 12:23
 0  1
बदलता मौसमत्न इस माह अब तक गिर चुका है तो बारिश का बनेगा तीन दशक का रिकॉर्ड

अनमोल संदेश, भोपाल

शहर में बीते 24 घंटे में 29.8 मिमी बारिश हुई है। अगर इसी माह इसी तरह की स्थिति बनी रही तो संभव है कि बीते तीन दशक का रिकार्ड टूट जाए। मौसम विभाग का जिस तरह का अनुमान है, उससे तो यही लगता है। उल्लेखनीय है कि तीन दशक पहले 46 मिमी से अधिक पानी गिरा था। हाल ही मेें 9 अप्रैल को भी 4.6 मिमी पानी गिरा था। इसे मिलाकर अब तक इस माह 34.4 मिमी पानी गिर चुका है। यदि 6.3 मिमी बारिश और हो जाती है तो अप्रैल महीने में बारिश का रिकॉर्ड टूट जाएगा। इधर, बारिश होने से रात में ठंडक हो गई है। बीते रात तापमान में 3 डिग्री की गिरावट हुई और पारा 19 डिग्री पर आ गया था। 

नहीं टूटा 24 घंटे में बारिश का रिकॉर्ड 

मौसम विभाग के अनुसार बीते दस साल पहले 20 अप्रैल 2013 को 24 घंटे में 30.8 मिमी बारिश हुई थी। यह अप्रैल महीने में 24 घंटे के भीतर हुई सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इस बार 10 अप्रैल को 24 घंटे में 29.8 मिमी बारिश हुई।  गुरुवार को राजधानी में धूप-छांव वाला मौसम बना रहा है। इसके बाद शाम को एक बार फिर से आसमान में बादल छा गए। 

मौसम का पूर्वानुमान 

मौसम विभाग का अनुमान है कि कल शुक्रवार को भी राजधानी में गरज-चमक, बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। शनिवार को भी आकाशीय बिजली चमकने और हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है। ओले भी गिर सकते हैं। इसी तरह से शनिवार को धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।

 कई इलाकों में कम प्रेशर से पानी की सप्लाई

आंधी-बारिश की वजह से शहर के एक तिहाई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी। इसकी वजह है नर्मदा जलप्रदाय, कोलार जलप्रदाय परियोजना, बैरागढ़ एवं मनुआभान फिल्टर प्लांट में बुधवार शाम 4 बजे से बिजली की सप्लाई बंद हो जाना। इसकी वजह से  टंकियां नहीं भर पाने की वजह से गुरुवार को सप्लाई की टाइमिंग गड़बड़ा गई। दरअसल बुधवार को 37 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चली थी। इस कारण बिजली सप्लाई व्यवस्था भी प्रभावित हो गई थी। गुरुवार सुबह बिजली सप्लाई व्यवस्था ठीक हो पाई।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow