65 हजार नगदी और जेवरात समेत लाखों का माल चोरी

अनमोल संदेश, भोपाल
कोहेफिजा स्थित एक दुकानदार के घर से चोर सोने-चांदी के जेवरात और 65 हजार रुपए नकदी समेत लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। घटना विगत 27 मार्च से 5 अप्रैल के बीच होना बताई गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक इकराम खान ( 40 ) सुल्तान मस्जिद के पीछे, साजिदा नगर कोहेफिजा में रहते हैं और देहात डीआईजी कार्यालय के सामने बिरयानी की दुकान चलाते हैं। ईद का त्यौहार होने के कारण वह इन दिनों अपनी दुकान रात के समय खोलते हैं। विगत 27 मार्च को इकराम ने घर की अलमारी में रुपए रखे थे। 5 अप्रैल की शाम करीब साढ़े सात बजे अलमारी खोली तो अंदर रखे 65 हजार रुपए नकद, सोने का एक सेट, चांदी के एक सेट, चांदी के बुद, सोने के बुद, एक सोने की लौंग के साथ आर्टिफीसियल हार और अन्य जेवरात गायब था। तीन दिनों तक तलाश करने के बाद भी जब रुपये और जेवरात नहीं मिले तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर मंगलवारा थानांतर्गत आजाद मार्केट में विजय साहू की पत्नी ने अपने पर्स में मोबाइल फोन रखा था, तभी बाजार में किसी ने पर्स से मोबाइल चोरी कर लिया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।