5.60 लाख विद्यार्थियों को 'रुक जाना नहीं योजना के तहत मिल रहा है फिर मौका 5 मई तक कर सकते हैं अनुत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन

Apr 27, 2024 - 12:51
 0  2
5.60 लाख विद्यार्थियों को 'रुक जाना नहीं योजना के तहत मिल रहा है फिर मौका 5 मई तक कर सकते हैं अनुत्तीर्ण विद्यार्थी आवेदन

अनमोल संदेश, भोपाल

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं में फेल विद्यार्थी 'रुक जाना नहीं योजना के तहत दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए वे पांच मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एमपी आनलाइन पोर्टल के माध्यम से किए जा जाएंगे। 12वीं की परीक्षा 20 मई से सात जून तक और 10वीं की परीक्षा 21 मई से 30 मई तक होगी। इसके पहले 10 से 18 मई तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा में पेपर मप्र बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार ही होंगे। 

बता दें कि बोर्ड की दोनों परीक्षाओं में इस बार करीब 5.60 लाख विद्यार्थी फेल हुए हैं। 10वीं में दो लाख 15 हजार 411 व 12 वीं में दो लाख दो हजार 142 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। राज्य ओपन बोर्ड दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित करेगा। 12वीं में एक से अधिक और 10वीं में दो से अधिक विषयों में फेल विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। 

पूरक परीक्षाएं 8-10 जून को

10वीं में दो विषयों में फेल करीब सवा लाख विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। इनकी पूरक परीक्षा 10 जून को होगी। उधर, 12वीं में करीब एक लाख विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है। इनकी पूरक परीक्षा आठ जून को आयोजित की जाएगी।

दिसंबर में दूसरा मौका:  अगर विद्यार्थी रुक जाना नहीं के तहत मई की परीक्षा में भी पास नहीं होते हैं, तो उन्हें दिसंबर में दूसरा मौका दिया जाएगा। जो विद्यार्थी पास हो जाएंगे, वे 11वीं में नियमित प्रवेश ले सकेंगे। वहीं, जो दिसंबर की परीक्षा में पास होंगे, वे अगली परीक्षा प्राइवेट या ओपन स्कूल बोर्ड से दे सकेंगे। वे नियमित छात्र के रूप में शामिल नहीं हो सकेंगे।

इनका कहना है...

मप्र बोर्ड की 10वीं व 12वीं में जो विद्यार्थी फेल हुए हैं, वे 'रुक जाना नहींÓ योजना के तहत परीक्षा में शामिल होकर पास हो सकते हैं।

- पीआर तिवारी, डायरेक्टर, मप्र राज्य ओपन बोर्ड

सुधार के लिए भी ऑनलाइन मौका

10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को प्राप्तांकों में संदेह हो तो वे सत्यापन के लिए प्रति विषय का निर्धारित शुल्क जमा कर परिणाम घोषित होने की तिथि से 15 दिन के भीतर ऑनलाइन आवेदन सकते हैं। उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने के लिए भी परिणाम घोषणा की तिथि से 15 दिन के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंक सूचियों में किसी प्रकार की लिपिकीय त्रुटि होने पर परिणाम घोषित होने की तिथि से तीन माह तक उसे ठीक करने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow