अब स्वच्छ नजर आएंगे सड़कों के किनारे

अनमोल संदेश,भोपाल
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों के किनारे के क्षेत्रों को निरंतर साफ-सुथरा बनाने तथा सेंट्रल वर्ज, साइड वर्ज आदि से कचरे को बेहतर ढंग से साफ कराने के निर्देश दिए साथ ही सड़क के किनारों का समतलीकरण कर साफ-सुथरा व आकर्षक बनाने के निर्देश भी दिए। श्री नारायण ने स्पॉट फाइन की कार्यवाही तेज गति से करते हुए गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त ने भदभदा क्षेत्र में सफाई मित्र से भी चर्चा की तथा सफाई को और बेहतर बनाने हेतु समझाइश दी। उन्होंने सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त योगेन्द्र सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सेंट्रल वर्ज साफ-स्वच्छ नजर आए
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण ने मंगलवार को सुबह भदभदा बस्ती, आईआईएफएम क्षेत्र, लिंक रोड नंबर 1, 2 एवं 3, बिट्टन मार्केट, अरेरा कालोनी, 10 नंबर मार्केट, होशंगाबाद रोड, 7 नंबर स्टॉप, 6 नंबर स्टॉप, नेहरू नगर, वैशाली नगर, कोटरा, माता मंदिर, सेकण्ड स्टॉप, 5 नंबर स्टॉप, न्यू मार्केट आदि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सड़कों के किनारे के क्षेत्रों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई करने और रोबोट, जेसीबी से समतलीकरण कर बेहतर स्वरूप प्रदान करने के निर्देश दिए। श्री नारायण ने सेंट्रल वर्ज, साइड वर्ज सहित सभी स्थलों की बेहतर ढंग से सफाई करने और कचरे, प्लास्टिक आदि के छोटे-छोटे टुकड़ों को भी बेहतर ढंग से साफ करने के निर्देश दिए ताकि सड़क किनारे के सभी क्षेत्र और साइड एवं सेंट्रल वर्ज साफ-स्वच्छ नजर आए। उन्होंने सड़कों व सार्वजनिक क्षेत्रों में गंदगी फैलाकर साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान करने और शहर के स्वच्छ वातावरण को दूषित करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करते हुए स्पॉट फाइन की कार्यवाही को और व्यापक पैमाने पर तेज गति से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
Files
What's Your Reaction?






