सूबेदार कॉलोनी टीला जमालपुरा का मामला बदमाशों ने भाजपा नेता की स्कार्पियो में की तोडफ़ोड़

Apr 27, 2024 - 12:54
 0  1
सूबेदार कॉलोनी टीला जमालपुरा का मामला बदमाशों ने भाजपा नेता की स्कार्पियो में की तोडफ़ोड़

अनमोल संदेश, भोपाल

राजधानी के भाजपा नेता की कार में अज्ञात युवकों ने तोडफ़ोड़ कर दी। पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। फरियादी हरि शंकर विश्वकर्मा (58) ने बताया कि वह सूबेदार कॉलोनी टीला जमालपुरा में रहते हैं और केबल नेटवर्क चलाने के साथ ही बीजेपी में संगठन में पदाधिकारी (विस्तारक) हैं। 

उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे घर लौटे थे। घर के बाहर ही उन्होंने कार को पार्क किया था। रात 1:42 बजे अज्ञात चार-पांच लड़के आए। पहले उन्होंने एक फ्लैक्स बोर्ड को फाड़ा। उसके पाइप को निकाला और इसके बाद इसी पाइप से कार के कांच फोड़ दिए। सुबह मोहल्लों वालों ने कार में तोडफ़ोड़  की सूचना दी। तब थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई। हरि शंकर का कहना है कि कार में आम तौर पर रिवाल्वर रखी रहती है। मेरी बड़ी खेती है, इस संबंध में अक्सर गांव जाना होता है। फसल का पैसा लाता हूं। सुरक्षा के लिहाज से कार में रिवाल्वर रहती है। आचार संहिता होने के चलते थाने में जमा है। बदमाशों ने डैश बोर्ड की तलाशी भी ली थी। मेरा अनुमान है कि चोरी की नीयत से वारदात को अंजाम दिया गया है।

भोपाल। बजरिया थाना इलाके में सेटिंग ठेकेदार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शुरुआती जांच में पुलिस को पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या की आशंका है। पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी भी बदहवास हालत में है। जेपी हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे बॉडी का पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सीता राम कुशवाहा (38) पिता उमेश सिंह कुशवाहा मूल रूप से विदिशा का रहने वाला था। 

कारणों का खुलासा नहीं

सीता राम की पत्नी जेपी अस्पताल में भर्ती है। उसकी भी तबीयत ज्यादा खराब है, इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि बहू ने भी सुसाइड की कोशिश की है कि भाई की मौत के सदमे में उसकी तबीयत बिगड़ी है। सीता राम ने खुदकुशी क्यों कि इस बात की जानकारी भी नहीं है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद में सुसाइड की आशंका है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow