मां गायत्री लक्ष्मी नारायण मानव सेवा संस्थान द्वारा 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न

इंदौर : इंदौर में संपन्न हुआ 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन l (स्लग) - गरीब घर की बेटियों के साथ-साथ दिव्यांग बच्चियों का भी करवाया गया विवाह l (वी ओ) इंदौर के मानिक बाग क्षेत्र में संस्था स्वर्ग की श्रीमती चंदाबाई मां गायत्री लक्ष्मी नारायण मानव सेवा संस्थान द्वारा 31 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया गया l इस सामूहिक विवाह की खासियत यह यहां समूचे भारतवर्ष से आये विकलांग एवं मुख्य बातिरा जोड़ों का भी विवाह करवाया गया l इस बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन किशन सिंह चौहान ने बताया कि उनके एवं उनकी टीम के द्वारा विगत 12 वर्षों से है यह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करवाया जा रहा है एवं अभी तक वे लगभग 700 जोड़ों का विवाह करवा चुके हैं l
हर बार की तरह इस बार भी इस सम्मेलन में समूचे भारतवर्ष से वर वधु आए हैं, जिम गरीब एवं निर्धन परिवारों की बेटियां तथा दिव्यांग एवं दृष्टिहीन बिटिया भी शामिल है l उनके और उनकी टीम के द्वारा इन सभी बेटियों के लिए सुयोग्यवर ढूंढने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा मगर कहावत है कि जोडिया तो ऊपर वाला बनाकर ही भेजता है l साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु समाज के दानदाताओं से सहयोग भी लिया जाता है l बता दे की सेवा सम्मेलन में बेटियों को संस्था द्वारा घर गृहस्ती का पूरा सामान तथा भगवान की मूर्तियां भी दी जाती है l अंत में श्री चौहान ने सफेद दानदाता एवं अपनी टीम का इस सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया l
<iframe frameborder="0" src="//www.youtube.com/embed/HbElz2i4HGU" width="640" height="360" class="note-video-clip"></iframe>
Files
What's Your Reaction?






