क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी को की गई डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश असली वर्दी देखभागे बदमाश

Nov 25, 2024 - 17:45
 0  1
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी को की गई डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश असली वर्दी देखभागे बदमाश

इन्दौर : इन दिनों शहर में डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए हैं जिसमें नकली पुलिस बन सीबीआई अधिकारी बन आरबीआई अधिकारी बन कई तरह से लोगों को वीडियो कॉल करके उन्हें धमकाते हैं और उनसे लाखों रुपए ठग लेते हैं दर्जनों शिकायतें क्राइम ब्रांच में दर्ज हो चुकी है लेकिन आज ऐसा वाकया हुआ कि नकली पुलिस वालों ने असली पुलिस के साथ डिजिटल अरेस्ट करने की कोशिश की और असली वर्दी देख बदमाश के होश उड़ गए।


दरअसल यह घटनाक्रम 2:00 बजे का है जहां राजेश दंडोतिया मीडिया को प्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे इसी दौरान एक अनजान नंबर से उनके पास कॉल आया जब उन्होंने कॉल उठाया तो वह किसी बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बोल रहा था और कह रहा था कि उनके द्वारा मुंबई में क्रेडिट कार्ड बनवाया गया था जिसका ₹100000 से अधिक का बकाया है और वह कहीं मिसयूज हो रहा है जब इस बात को सुन दंडोतिया ने कहा कि उनके द्वारा इसी तरह का क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया गया है कस्टमर कॉल सेंटर अधिकारी द्वारा उन्हें दबाव दिया कि वह स्वीकार करें नहीं तो यह कंप्लेंट मुंबई पुलिस को ट्रांसफर की जाएगी काफी कुछ बात होने के बाद मुंबई पुलिस को कंप्लेंट ट्रांसफर कर दी गई कुछ देर तक तो दंडोतिया क्राइम ब्रांच अधिकारी बना दबाव बनाया और उन्हें कहा कि वह 2 घंटे में मुंबई पहुंच जाए नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी नहीं तो अपना बयान वीडियो कॉल पर स्टेटमेंट नोट करवाये जब दंडोतिया के पास वीडियो कॉल आया तो दंडोति या खुद पुलिस की वर्दी में बैठे थे और सामने वाला खुद को मुंबई पुलिस कमिश्नर बता रहा था जब दंडोतिया ने कहा कि मैं खुद पुलिस ऑफिसर हूं और तुमने इतनी मीडिया को क्यों बुला रखा है तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप लोग आम लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं और अब नहीं कर पाओगे यह आम लोगों को अवेयरनेस के लिए यह पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया गया है और यह अब जन-जन तक पहुंचेगी इस दौरान वीडियो कॉल पर बैठे फर्जी पुलिस कमिश्नर में फोन कट कर दिया। दंडोतिया ने बताया कि यह मैसेज आम लोग तक पहुंचना जरूरी है कई लॉग इन ठाकुरों की धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं और अपने लाखों रुपए गंवा रहे हैं।


<iframe frameborder="0" src="//www.youtube.com/embed/W9UPhHlv89g" width="640" height="360" class="note-video-clip"></iframe>

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow