डीएलसीसी की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न, दिए निर्देश

अनमोल संदेश, निवाड़ी
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलसीसी की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जांगिड़ ने बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर जांगिड़ ने नाबार्ड संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2025-26 पुस्तक का औपचारिक रूप से विमोचन किया। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने निवाड़ी जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 266.98 करोड़ का ऋण संभाव्यता का आंकलन किया है। उन्होंने निर्देशित किया कि आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सुगम सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिले में एटीएम की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जाए। सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं में ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैंक द्वारा योजनाओं का प्रसार प्रचार भी किया जाए। साथ ही स्व-सहायता समूह को ऋण की उचित उपलब्धता कराई जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऋण को बढ़ावा दिया जाए। आवास योजना में मनी लैंडिंग बढ़ाई जाए। वित्तीय संस्थानों और ऋण वितरण में शामिल अन्य हितधारकों की क्षमताओं को मजबूत करें। पीएलपी दस्तावेज वित्तीय संस्थानों, सरकारी विभागों और अन्य हितधारकों के लिए सूचनाप्रद ऋण निर्णय लेने में एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में काम करेगा।
इस अवसर जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना, एलडीएम प्रमोद कुमार अहिरवार, डीडीएम नाबार्ड मिर्जा फैसल बेग, समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Files
What's Your Reaction?






