कोर्ट मैरिज करने आए युवक को मारे लात-घूंसे, थाने में की शिकायत

Feb 8, 2025 - 01:04
 0  1
कोर्ट मैरिज करने आए युवक को मारे लात-घूंसे, थाने में की शिकायत

अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल में कोर्ट मैरिज करने आए एक युवक की हिंदू संगठन के लोगों ने कोर्ट परिसर में ही पिटाई कर दी। घटना शुक्रवार दोपहर की है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ता युवक को मुक्के मार रहे हैं। उसे जमीन पर गिराकर उसके चेहरे पर लात मार रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को मेडिकल के लिए ले गई। 

इधर, संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया। एमपी नगर थाने पहुंचकर उसकी शिकायत भी की है। बताया जा रहा है कि नरसिंहपुर निवासी युवक शहजाद अहमद पिपरिया की रहने वाली हिंदू लडक़ी से कोर्ट मैरिज करने भोपाल कोर्ट आया था।


संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाया


हिंदू लडक़ी को प्रेमजाल  में फंसाने का आरोप

संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया कि नरसिंहपुर के रहने वाला शहजाद पिपरिया की एक हिन्दू लडक़ी को प्रेमजाल में फंसाकर भोपाल ले आया था। वह कोर्ट में शादी करने वाला था तभी वकीलों से जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। युवक के साथ मारपीट के वीडियो के बारे में चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि हिन्दू लड़कियों के साथ बढ़ती हुई इन घटनाओं के कारण आक्रोशित लोगों ने आरोपी के साथ मारपीट की थी। चंद्रशेखर तिवारी से पूछा गया कि वीडियो में वो भी युवक को पीटते दिख रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उसमें मैं नहीं हूं।


युवक-युवती को हिरासत में लिया 

हिन्दू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि शहजाद अहमद पर रेप और लव जिहाद की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए। पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया है। टीआई जय हिंद शर्मा ने बताया कि युवती के माता-पिता को बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही युवती के सहमति या असहमति संबंधी बयान दर्ज किए जाएंगे। आरोपी के साथ मारपीट के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है और न ही पुलिस के पास ऐसा कोई वीडियो पहुंचा है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow