महंगाईं राहत भत्ते की मांग को लेकर वल्ल्भ भवन भोपाल के सामने कर्मचारी अधिकारियो का प्रदर्शन

Oct 25, 2024 - 16:01
 0  1
महंगाईं राहत भत्ते की मांग को लेकर वल्ल्भ भवन भोपाल के सामने कर्मचारी अधिकारियो का प्रदर्शन

भोपाल : विगत दिवस केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारी अधिकारियोंं का महगाईं भत्ता मे 3% वृद्धि की है। भाजपा शासनकाल मे जब जब केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारी अधिकारियोंं के महगाईं भत्ते मे वृद्धि की जाती है तो राज्य सरकार भी केंद्र द्वारा देय तिथि से राज्य के कर्मचारियों अधिकारियो को बिना मांगे महंगाईं भत्ते मे बढोतरी करती थी लेकिन कोरोना काल से मध्य प्रदेश सरकार मे ऐसा क्या हो रहा है जिससे कर्मचारी अधिकारियोंं को मिलने बाला भत्ता नियत तिथि से नहीं मिल पा रहा है इसी मुख्य मांग को लेकर आज वल्लभ भवन भोपाल के समक्ष दोपहर 12 बजे से कर्मचारी अधिकारियो का एकत्रीकरण हुआ उसके पश्चात दोपहर 1:30 बजे वल्ल्भ भवन, सतपुड़ा भवन एवं विद्यांचल भवन मे कार्यरत कर्मचारी अधिकारी भी उक्त मांग के संबंध मे एकत्रीकरण मे शामिल होकर एक विशाल रेली के रुप मे सतपुड़ा भवन से गंगन चुम्बी नारेबाजी करते हुए वल्ल्भ भवन के समक्ष जंगी प्रदर्शन किया। इस दौरान बरिष्ठ कर्मचारी नेता जीतेन्द्र सिंह, हेमंत श्रीवास्तव, एस बी सिंह, एम पी द्विवेदी, महेन्द्र शर्मा, संदीप जैन आयुष, साबिर खान, मनोज सिंह, उमाशंकर तिवारी, डॉ अनिल भार्गव वायु, जीतेन्द्र शाक्य, विजय रघुवंशी, विजय रैकवार, रामचंद्र शर्मा सहित सैकड़ो की सख्या मे कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow