सुरों से सजी एक अनोखी शाम लीजेंड बर्मन के नाम...
भोपाल। रवींद्र भवन स्थित गौरांजलि सभागार में देश के मेलोडियस पिता पुत्र एसडी बर्मन और आरडी बर्मन के गीतों को पेश किया गया। इस बेहद अनोखी और सुरीली शाम को पेश किया था स्वर सुमन म्यूजिकल ग्रुप और इसकी संचालिका गायिका आशी द्विवेदी ने। इस अवसर पर राजधानी की नामचीन विभूतियों हरिओम जटिया, भजन गायक रवि खरे, समाजसेवी रामबाबू शर्मा, एमपी व्यास, शोएब अली खान और निवोदिता व्यास की उपस्थिति में भोपाल के तमाम गायक, गायिकाओं न बर्मन साहब के गीतों को सधे सुरों में पेश कर उपस्थित संगीत रसिकों का दिल जीत लिया।
Files
What's Your Reaction?






