गुफा मंदिर में आज कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ
भोपाल के रामानंद आश्रम के संस्थापक महंत स्वामी नारायण दास महाराज, महंत नरहरिदास महाराज तथा महंत चंद्रमादास महाराज की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में गुफा मंदिर में पंचदिवसीय नवकुंडात्मक महायज्ञ और महारासलीला का आयोजन 12 से 16 जून तक होगा। इस महायज्ञ के पूर्व मंगलवार शाम 5.30 बजे गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल होंगी। इसके साथ ही साधु-संत भी बग्गी और रथ में सवार होकर यात्रा में चलेंगे। यात्रा का शुभारंभ लालघाटी चौराहा स्थित सिद्धी दात्री दुर्गा मंदिर से होगा, जो पूरे शहर का भ्रमण करते हुए गुफा मंदिर पहुंचेगी, जहां कलश स्थापना होगी। उल्लेखनीय है कि बुधवार से यहां श्रीराम महायज्ञ और शाम को मंडली द्वारा महारासलीला का मंचन किया जाएगा।
Files
What's Your Reaction?






