युवाओं को हमारे महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेना चाहिए: राज्यमंत्री कृष्णा गौर

Feb 20, 2025 - 00:13
 0  1
युवाओं को हमारे महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेना चाहिए: राज्यमंत्री कृष्णा गौर

अनमोल संदेश, भोपाल 

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि युवाओं को हमारे महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। वर्तमान की युवा पीढ़ी को महापुरुषों के जीवन से सीख लेनी चाहिए। राज्यमंत्री गौर बुधवार को परमवीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती पर गोविंदपुरा साकेत नगर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण कर कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।

राज्यमंत्री गौर ने कहा कि दुनिया में कुछ ऐसी महान विभूति और व्यक्तित्व होते हैं, जो अपने श्रेष्ठ कर्मों से अपनी राष्ट्रभक्ति की छाप प्रत्येक जन मन पर छोडक़र जाते हैं और जिनके जाने के बाद भी वर्षों जमाना उनको याद करता है। भारतवर्ष के महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे भारतवर्ष की एक ऐसे ही महान विभूति थे। जिन्हें कुशल रणनीतिकार, दूरदर्शी शासक और पराक्रमी योद्धा के रूप में जाना जाता है। राज्य मंत्री गौर ने कहा कि कहा कि छत्रपति वीर शिवाजी महाराज ने सनातन धर्म की ध्वजा को हाथ में लेकर लोगों के मन में अपने धर्म के प्रति अलख जगाने का काम किया। हम सबको अपने बच्चों में राष्ट्रभक्ति के जज्बा को अधिक मजबूत करना चाहिए। मातृभूमि से प्रेम करना सिखाना और देश प्रेम की भावना के साथ सनातन धर्म को आगे बढ़ाना, यही हमारी आज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में पार्षद जितेन्द्र शुक्ला, सुरेंद्र वाटिका, मोनिका ठाकुर, अर्चना परमार, नीरज सिंह, सुनील द्विवेदी, प्रताप वारे, नारायण सिंह परमार, रामबाबू पाटीदार, प्रताप सिंह बेस, आनंद पाठक, धर्मेंद्र पाटीदार, प्रदीप पाठक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow