रानी कमलनापति स्टेशन से कुर्ला के बीच चलने वाली ट्रेन को संत हिरदाराम नगर से चलाये जाने की माँग

नितेश लाल एवं सुरेश जसवानी ने लिखा सांसद आलोक शर्मा को पत्र
भोपाल : राजधानी के व्यापारिक बाहुल्य इलाके संत हिरदाराम नगर के रेलवे स्टेशन को राजधानी का तीसरा सबसे बड़ा एवं सर्वसुविधाजनक स्टेशन बनाने के लिए इन दिनों लगभग 26 करोड़ की लागत से पुर्नविकसित का काम जोरो पर चल रहा है। इसका भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 अगस्त 2023 को दिल्ली से आनलाइन किया था। एक तरफ जहां इस स्टेशन को सर्वसुविधाजनक बनाया जा रहा है, वहीं ट्रेनों के स्टापेज के अलावा इसी स्टेशन से ट्रेने प्रारंभ करने की मांग की उठने लगी है।
रानी कमलापति स्टेशन कुर्ला को यहां से चलाने की मांग
अग्रणी सामाजिक संस्था सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के सलाहकार के अलावा रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के राट्रीय सदस्य नितेश लाल एवं पंचायत महासचिव सुरेश जसवानी ने सांसद आलोक शर्मा को पत्र लिखकर कहा है भोपाल एवं रानी कमलापति स्टेशन से मुम्बई जाने के लिए अनेक ट्रेने हैं, लेकिन संत हिरदाराम नगर के बाशिदे इस सुविधा से फिलहाल वंचित हैं, जबकि यहां कपड़े एवं बर्तनों का थोक बाजार है और यात्रियों को काफी संख्या में सूरत, मुम्बई, बड़ोदा आदि शहरों में खरीदी के लिए जाना होता है इसलिए रानी कमलापति स्टेशन से कुर्ला के बीच प्रति शुक्रवार को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेान से व्हाया बड़ोदा, सूरत कुर्ला तक चलाया जाए। साथ ही इसे नियमित किया जाए, ताकि इस इलाके की जनता एवं व्यापारियों को मुम्बई क लिए सीधी ट्रेन मिल सके।
कोई अतिरिक्त खर्चा नहीं
नितेश लाल एवं सुरेश जसवानी ने सांसद को लिखित में दिए ज्ञापन में कहा है कि अगर रानी कमलनापति स्टेशन से कुर्ला तक चलने वाली इस साप्ताहिक ट्रेन को संत हिरदाराम नगर स्टेशन से चलाया जाता है तो इससे रेलवे पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। भोपाल के यार्ड से ट्रेन साफ होकर संत हिरदाराम नगर स्टेशन आसानी से आ जाएगी इसके लिए प्लेटफार्म क्रमांक 3 एवं 4 भी पूरी तरह से तैयार हो चुका है साथ ही धोबी घाट से कैम्प नम्बर 12 तक 4 प्लेटफार्म के बीच नया फुट ओवर ब्रिज भी बन रहा है। अगर रानी कमलापति स्टेशन से कुर्ला के बीच चलने वाली ट्रेन को संत हिरदाराम नगर से चलाया जाता है तो इससे उज्जैन, रतलाम, कोटा आदि शहरों को जाने वालों को भी काफी सुविधा होगी। इसलिए सांसद आलोक शर्मा को इस दिशा में गंभीरता से प्रयास करना चाहिए। नितेश लाल एवं सुरेश जसवानी ने इस ट्रेन को मुम्बई के लिए प्रतिदिन चलाए जाने की मांग की है ताकि मुम्बई जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके।
Files
What's Your Reaction?






