दो कक्षाओं के बच्चे साथ बैठ परीक्षा में कर रहे थे नकल

Mar 19, 2024 - 14:47
 0  1
दो कक्षाओं के बच्चे साथ बैठ परीक्षा में कर रहे थे नकल

अनमोल संदेश, खरगोन

जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित खरगोन विकास खंड के ही एक गांव सुरपाला में एकीकृत प्राथमिक शाला में कक्षा छठवीं और सातवीं की परीक्षा एक मार्च को कराई जा रही थी।

  इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को कक्षा में छात्रों को नकल कराई जाने की जानकारी लगने पर उन्होंने सीधे परीक्षा हाल में पहुंचकर वहां का नजारा देख वे लोग दंग रह गए। दरअसल, कक्षा में बैठकर परीक्षा दे रहे छात्र गाइड और किताबें लिए परचा हल कर रहे थे। यही नहीं, कक्षा छठी और सातवीं के बच्चों को एक ही हाल में बैठाकर उनकी परीक्षा ली जा रही थी। जहां पर्यवेक्षक की मौजूदगी में बच्चे टेबल पर आराम से गाइड और किताबों से देखकर पर्चा हल कर रहे थे। जब इस संबंध में ग्रामीणों ने परीक्षा ले रहे शिक्षकों से पूछताछ की तो वे कुछ जवाब नहीं दे पाए। लेकिन ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow