पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जा रहे हैं ,किन दायित्वों पर बन सकती है सहमति आईऐ जानते हैं

Dec 19, 2023 - 09:09
 0  1
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जा रहे हैं ,किन दायित्वों पर बन सकती है सहमति आईऐ जानते हैं

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद आज पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली जा रहे हैं. यहां वे गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी अब शिवराज सिंह चौहान को कोई बड़ा और सम्मानजनक स्थान और दायित्व दे सकती है. सूत्रों की माने तो उन्हें उन्हें संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद सौंपा जा सकता है.


देश में होने वाले लोकसभा चुनावों में अब महज कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है. लिहाजा मंत्रिपरिषद का विस्तार मुश्किल माना जा रहा है. ऐसे में उनके फिलहाल केंद्र में मंत्री बनने की संभावना बहुत कम नजर आ रही हैं. आने वाले लोक सभा चुनाव में पार्टी शिवराज सिंह चौहान को विदिशा लोक सभा सीट से चुनाव भी लड़ा सकती हैं. आपको बता दें वे विदिशा से पांच बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं.



पार्टी सूत्रों की मानें 2024 में अगर फिर से बीजेपी की सरकार बनती है तो वे केंद्र में मंत्री बनाए जा सकते हैं. इसके अलावा दूसरा पक्ष ये भी है कि लोक सभा चुनाव में किसी बड़े राज्य का प्रभारी बनाया जा सकता है. 2018 में हार के बाद भी चौहान को केंद्रीय संगठन में जिम्मेदारी दी गई थी. तब उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था और पार्टी के सदस्यता अभियान का दायित्व दिया गया था. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान से कैबिनेट गठन को लेकर पर सुझाव लिए जाएंगे. मतलब साफ है कि इस मीटिंग के जरिए मध्य प्रदेश केबिनेट विस्तार को लेकर बीजेपी शिवराज सिंह चौहान की सलाह जरूर लेगी.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow