महाकुंभ में एक करोड़ आरती संग्रह पुस्तिका निःशुल्क भक्तों को बांटेगा अदाणी ग्रुप

Jan 10, 2025 - 12:18
 0  1
महाकुंभ में एक करोड़ आरती संग्रह पुस्तिका निःशुल्क भक्तों को बांटेगा अदाणी ग्रुप

नई दिल्‍ली: : गुजरात के अहमदाबाद में आज गीता प्रेस के लोग अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी से मिलेंगें. गीता प्रेस (गोरखपुर ) का प्रतिनिधिमंडल अहमदाबाद में है. अदाणी समूह महाकुंभ में गीताप्रेस द्वारा प्रकाशित एक करोड़ आरती संग्रह पुस्तिका निःशुल्क भक्तों को बांटेगा. इसी सिलसिले में देवी दयाल अग्रवाल अपनी टीम के साथ आज लखनऊ से अहमदाबाद के लिए रवाना हो रहे हैं. अहमदाबाद में गीता प्रेस के ट्रस्टी, गौतम अदाणी से मिलेंगे.

जानकारी अनुसार अदाणी समूह की ओर से आरती संग्रह पुस्तिका का आर्डर कुछ दिनों पहले दिया गया था. ये आर्डर देने से पहले अदाणी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने गीता प्रेस का दौरा भी किया था. बताया जा रहा है कि आरती संग्रह पुस्तिका के पीछे गौतम अदाणी का एक महाकुंभ को लेकर एक भावपूर्ण संदेश भी हो सकता है. गीता प्रेस के चार स्‍टॉल भी महाकुंभ मेले में लगे नजर आएंगे. महाकुंभ से जुड़ी कई पुस्तिकें इन स्‍टॉल पर मिलेंगी.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow