शासकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

अनमोल संदेश, खंडवा
जिले में स्थित समस्त शासकीय आई.टी.आई. खंडवा, महिला खंडवा, मून्दी, नर्मदानगर, भगवानपुरा (किल्लोद), खेडी एवं पंधाना में संचालित एनसीव्हीटी एससीव्हीटी के पाठयक्रमों में सत्र 2024 के लिए प्रवेश की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खंडवा के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के इच्छुक अभ्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने स्तर से अथवा ऑनलाइन सहायता केन्द्रों (कियोस्क सेटर) के माध्यम से आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आईटीआई प्रवेश केलिए पोर्टल पर पजीयन करना अनिवार्य है।
शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए च्वाईस फिलिंग प्रारंभ: बुरहानपुर में संचालनालय कौशल विकास विभाग भोपाल द्वारा जिले की समस्त शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए ट्रेड/ व्यवसाय/ कोर्स, इलेक्ट्रिशियन, ड्राफटसमेन सिविल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, कोपा, वेल्डर, फिटर इस प्रकार कुल 7 ट्रेड के लिए संस्था में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग 1 मई से प्रारंभ हो चुके है। इच्छुक युवक/युवतियां एम.पी. ऑनलाईन सेंटर्स पर जाकर या नजदीकी औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में जाकर संपर्क कर सकते है या प्रवेश के लिए पंजीयन करा सकते है। विस्तृत जानकारी बुरहानपुर के लिए मो.न. 90396-72172 व 83190-54795, नेपानगर के लिए मो.नं. 90984-58792 व 89599-59681 तथा खकनार के लिए 91652-89244 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
Files
What's Your Reaction?






