प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद अब ये कांग्रेस की दूसरी बड़ी कार्रवाई ,जीतू पटवारी ने कहा हम समर्पण भाव से “मैं नहीं हम”

Dec 26, 2023 - 13:16
 0  0
प्रदेश अध्यक्ष  बदलने के बाद अब ये कांग्रेस की दूसरी बड़ी कार्रवाई ,जीतू पटवारी ने कहा हम समर्पण भाव से “मैं नहीं हम”

प्रदेश अध्यक्ष  बदलने के बाद अब ये कांग्रेस की दूसरी बड़ी कार्रवाई ,जीतू पटवारी ने कहा हम समर्पण भाव से “मैं नहीं हम” 



मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी प्रभारी और सह प्रभारी अग्रिम आदेश तक अपना काम करते रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष  बदलने के बाद अब ये कांग्रेस की दूसरी बड़ी कार्रवाई है।


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में करारी हार के बाद कांग्रेस लगातार मंथन और चिंतन करने की बात करती आ रही है। इससे पहले कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जा चुका है, वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह भोपाल पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस ज़िला अध्यक्षों एवं ज़िला प्रभारियों की बैठक हुई।


बैठक के बाद जितेंद्र सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों को भंग किया जाता है और जिले के प्रभारी व सह प्रभारी अग्रिम आदेश तक अपना काम करेंगे। इसके बाद साफ हो गया है कि अब प्रदेश में कांग्रेस की नई टीम का गठन होगा। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि वर्तमान दौर संघर्ष और चुनौती भरा है, लेकिन असंभव कुछ नहीं है। हम समर्पण भाव से “मैं नहीं हम” को सर्वोपरि मानकर एकजुटता के साथ काम 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow