असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है

असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है
असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कहा कि बीजेपी के पास संसद में प्रचंड बहुमत है, फिर भी वह विपक्षी आवाजा के प्रति इतनी असहिष्णु क्यों है?
लोकसभा और राज्यसभा से 141 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि निलंबन वापस लिया जाना चाहिए. संसद को बीजेपी की चिंतन बैठक की तरह नहीं चलाया जा सकता है.
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, ''141 विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया है. यदि विपक्षी सांसदों को अचानक ही निलंबित या निष्कासित कर दिया जाए तो लोकतंत्र में क्या बचता है? बीजेपी के पास संसद में प्रचंड बहुमत है, फिर भी वह विपक्षी आवाजा के प्रति इतनी असहिष्णु क्यों है?'