तमिलनाडु में पीएम मोदी इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे

तमिलनाडु में पीएम मोदी इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे


एजेंसी, चेन्नई

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि भारत वैक्सीन नहीं बना सकता है, लेकिन हमने वैक्सीन बनाई और मुफ्त में वैक्सीन देकर करोड़ो लोगों की जान बचाई है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को भरोसा था कि कोरोना महामारी में हमारी अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी, लेकिन उस कठिन समय में केंद्र सरकार ने एमएसएमई को दो  लाख करोड़ रुपये की सुरक्षा सहायता दी। उसी वजह से कोयंबटूर जैसी जगहों से काम करने वाली एमएसएमई बच गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक के इंडी गठबंधन ने दशकों तक एससी, एसटी और ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को बिजली, पानी और मकान के लिए तरसा कर रखा, लेकिन भाजपा सरकार ने करोड़ो लोगों को पीएम आवास दिया और हर गांव तक बिजली पहुंचाई। साथ ही 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया और इसमें अधिकतर एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोग शामिल हैं।

पीएम मोदी ने परिवारवादी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों को लगता है कि इनके बेटे, बेटियों के अलावा कोई गरीब ट्राइबल बड़े पद पर नहीं बैठ सकता है, लेकिन भाजपा ने पहली बार एक ट्राइबल महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस वक्त भी इंडी गठबंधन ने उनका घोर विरोध किया। पीएम मोदी ने द्रमुक को भ्रष्टाचार और स्कैम का दूसरा नाम करार दिया। उन्होंने कहा कि आज देश 5फीसदी में वल्र्ड रिकॉर्ड बना रहा है, लेकिन इसी द्रमुक ने 2त्र घोटाला करके देश को बदनाम किया था। भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए द्रमुक और कांग्रेस सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ। उन्होंने कहा कि द्रमुक ने हमेशा नफरत और विभाजन की राजनीति पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कभी भी तमिलनाडु के विकास की परवाह नहीं की। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भाजपा के नेतृत्व वाला राजग नीलगिरी और कोंगु के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेगा। ये मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी ने कहा कि मेट्टुपालयम में कोयंबटूर की ऊर्जा और नीलगिरी की सुंदरता है। नीलगिरि चाय के लिए मशहूर है और वहां से चाय बेचने वाला कोई खास रिश्ता कैसे नहीं रख सकता? 

झूठ की बौछार: राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के हमले पर कड़ा पलटवार किया है। राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि राजनीतिक मंचों से 'झूठ की बौछारÓ करने से इतिहास नहीं बदलता। दरअसल पीएम मोदी ने जनसभाओं में कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप नजर आती है। 

राहुल ने एक्स पर पोस्ट किया कि यह चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। 


एक तरफ कांग्रेस है जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ वो हैं जिन्होंने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि किसने देश का विभाजन चाहने वाली ताकतों से हाथ मिला कर उन्हें मज़बूत किया और कौन देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए लड़ा। राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि कौन 'भारत छोड़ो आंदोलनÓ के समय अंग्रेजों के साथ खड़ा था? जब भारत की जेलें कांग्रेसी नेताओं से भर गई थीं, तब कौन देश को बांटने वाली ताकतों के साथ राज्यों में सरकार चला रहा था? उन्होंने दावा किया कि राजनीतिक मंचों से 'झूठ की बौछारÓ करने से इतिहास नहीं बदलता।

इससे पहले कांग्रेस ने उसके चुनावी घोषणा़पत्र में 'मुस्लिम लीग की छापÓÓ होने संबंधी प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया और इस मामले में कार्रवाई की मांग की। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को आयोग के समक्ष इस विषय और कुछ अन्य मुद्दों को रखा। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और सलमान खुर्शीद, कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य गुरदीप सप्पल शामिल थे।


Files