बिलासपुर में बेपटरी हुई मालगाड़ी

बिलासपुर- अकलतरा स्टेशन में मालगाड़ी डिरेल हादसे के पीछे वैगन से टूटे उस लोहे को कारण बताया जा रहा है जो टूटकर लटक रहा था..... बाद में यह लोहा क्रासिंग पाइंट पर जाकर फंस गया..... इसकी वजह से मालगाड़ी के 11 वैगन पटरी से उतर गए.... प्रारंभिक जांच में इसी तरह की गड़बड़ी सामने आई है.... हालांकि अभी रेल प्रशासन ने घटना की जांच के लिए टीम नहीं बनाई है.... एक-दो दिन में जोन मुख्यालय स्तर पर टीम घोषित की जाएगी.....
बता दें कि घटना गुरुवार को एक खाली मालगाड़ी के 11 वैगन एक , के बाद एक पटरी से उतर गई जिसके बाद रेलवे में हड़कंप मच गया.....इस घटना की वजह से अप, डाउन व मिडिल लाइन बंद हो गईं और ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया.....हादसे की सूचना मिलने के बाद डीआरएम समेत रेल मंडल के सारे अधिकारी मौके पर पहुंचे.....अफसरों की टीम ने जांच भी की....लेकिन उसके साथ तीनों लाइन को सामान्य कर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया गया.....
Files
What's Your Reaction?






