संविदा कर्मचारियों को नियमित होने की नई आस

Jul 28, 2023 - 07:20
 0  1
संविदा कर्मचारियों को नियमित होने की नई आस

छत्तीसगढ़ में संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बीते कई सालों से नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है... वर्तमान में भी कर्मचारी नवा रायपुर के तूता धरनास्थल में आंदोलनरत है... अब संविदा, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की नियमितीकरण को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है... जिससे एक बार फिर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की आस जग गई है. दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है और सभी विभागों से कर्मचारियों की जानकारी मंगाई गई है... को एक सप्ताह के भी यह जानकारी देनी होगी.

लंबे समय से नियमितिकरण की राह देख रहे कर्मचारी एक ओर आंदोलन में डटे हुए है तो वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों को लेकर सियासत भी तेज होती जा रही है. बीजेपी धरना प्रदर्शन स्थल में जाकर कर्मचारियों को अपना समर्थन दे रही है तो वहीं बीजेपी की सरकार बनने के बाद नियमित करने का वादा भी करती नजर आ रही है. नियमितिकरण को लेकर सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर भी जारी है... सरकार के इस कदम पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि  शराब के लिए कमेटी बनी उसका क्या हुआ... संविदा कर्मचारियों को लेकर एक लाइन का आदेश है कि कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारी का आदेश किया जाता है.

छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को जुबानी जंग शुरू हो गई है... मगर कयास लगाए जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सरकार सभी संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है हालाकि ये महज कयास ही होगा... या सरकार इस पर कोई निर्णय लेती है,ये देखने वाली बात होगी.


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow