पहले शराब पिलाई और फिर गैंगरेप

Sep 19, 2023 - 04:58
 0  1
पहले शराब पिलाई और फिर गैंगरेप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक आदिवासी महिला को शराब पिलाकर गैंगरेप करने का गंभीर मामला  सामने आया है....आरोपियों ने महिला को पहले शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.....होश में आने के बाद महिला ने इस घटना की जानकारी अपने परिजन के माध्यम से पुलिस को दी.... घटना कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र की है...जहां 40 साल की आदिवासी महिला रोजी-मजदूरी करती है.....बीते बुधवार को किसी काम से बाहर गई थी.... देर शाम वह अपने घर लौट रही थी...तभी तीन युवक सियाराम तिर्की, दुकाल बैगा और अशोक कुमार यादव ने उसे अकेली देख लिया और शराब पिलाने की बात कहने लगे....महिला ने पहले उन्हें मना किया...फिर युवकों के जिद करने पर वह शराब पीने के लिए रूक गई..इस दौरान युवकों ने महिला को छककर शराब पिला दी, जिसके बाद महिला नशे में बेहोश हो गई...बदहवाश महिला के साथ तीनों युवकों ने रेप किया और उसे छोड़कर भाग गए....बाद में महिला को होश आया, तब वह अपने घर पहुंची.... फिर परिजन को घटना की जानकारी दी..इसके बाद वह शिकायत लेकर बेलगहना चौकी पहुंची....महिला का बयान दर्ज कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई कर रही है...

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow