एक्टर मुकेश और जयसूर्या के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट का केस दर्ज,

एक्टर मुकेश और जयसूर्या के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट का केस दर्ज,
हाल ही में अभिनेत्री मीनू मुनीर ने चार एक्टर्स और अन्य टेक्नीशियन पर सेक्शुअल हैरासमेंट और शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने जाने माने मलयाली अभिनेता और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एम. मुकेश के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके अलावा मनियन पिल्ला राजू, जयसूर्या और अडावेला बाबू पर भी यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप में केस दर्ज
इरनाकुलम पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश एम पर अभिनेत्री मीनू मुनीर ने आरोप लगाए थे कि अभिनेता ने कई साल पहले उनका यौन शोषण किया था, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि केरल में पुलिस ने शिकायत के आधार पर अभिनेता जयसूर्या के खिलाफ धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
Files
What's Your Reaction?






